Sunday 15 April 2018

मज़हब मुक्त हिंदुस्तान

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में वैर रखना। मज़हब को देखकर हम इंसानियत की पहचान नहीं कर सकते परंतु ग्रामीण-परिवेश में मज़हबी इंसान की कमी नहीं है! हमें इससे बचना चाहिए! यह भ्रष्टाचार से भी खतरनाक विचारधारा है! हमें मज़हब-मुक्त भारत चाहिए! यह मेरी मौलिक विचारधारा है और कोई जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों। जो सहमत नहीं हैं उनसे मैं क्षमा चाहता हूँ।
।। श्री परमात्मने नमः।।

No comments:

Post a Comment