Tuesday 31 July 2018

खुशी

अपने अंदर ख़ुशी ढूँढना आसान नहीं और एक सच यह भी है कि इसे अपने अंदर के अलावा और कहीं ढूँढना संभव नहीं!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Monday 30 July 2018

समझदारी

खुद की समझदारी भी अहमियत रखती है वरना अर्जुन और दुर्योधन दोनों के गुरु तो एक ही थे!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Sunday 29 July 2018

जिंदगी

जबतक रास्ते समझ में आते हैं तबतक लौटने का वक़्त हो जाता है! यही जिंदगी है!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Saturday 28 July 2018

समझौता और नजरअंदाज

यदि हर कोई आपसे खुश है तो यह निश्चित है कि आपने अपने जीवन में बहुत से समझौते किये होंगे और यदि आप सबसे खुश हैं तो यह निश्चित है कि आपने लोगों की बहुत-सी ग़लतियों को नज़रअंदाज़ किया होगा!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Friday 27 July 2018

लापरवाही

सेवा में,
          जिलाधिकारी,
           नालंदा।
विषय- एल.पी.सी. के संबंध में,
महाशय!
            नम्र निवेदन है कि मैं दिवाकर प्रसाद, पिता- स्व. शिवनंदन प्रसाद, ग्राम+पो. गोपालबाद, पंचायत- केनार, अंचल- सरमेरा का स्थायी निवासी हूँ! मैंने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए सरमेरा अंचल में शिविर के माध्यम से 23/07/2018 को ही एल.पी.सी. बनाने के लिए आवेदन दिया था परंतु आजतक नहीं मिला जबकि शिविर का समापन 26/07/2018 को ही हो गया है! 0% प्रीमियम के साथ फसल बीमा हेतु आवेदन देने की अंतिम तिथि 31/07/2018 है! परेशानी से बचने के लिए शिविर लगाया गया था किन्तु परेशानी ज्यों का त्यों बरकरार है!
                             अतः श्री मान् से आग्रह की जाती है कि विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश निर्गत किया जाय!
                             आपका विश्वासी-
                             दिवाकर प्रसाद
                             ग्राम+पोस्ट-
                             गोपालबाद
                             अंचल- सरमेरा
                             जिला- नालंदा

Thursday 26 July 2018

सोच

जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि हमारी उम्र क्या है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि हमारी सोच किस उम्र की है?
।। श्री परमात्मने नमः।।

Wednesday 25 July 2018

जायका

लफ़्ज़ों के भी ज़ायके होते हैं साहब! परोसने से पहले खुद भी चख लेना चाहिए!

Tuesday 24 July 2018

अनुभूति

किसी के साथ अच्छा करना एक कर्तव्य ही नहीं बल्कि आनंद की सुखद अनुभूति है! हमारे द्वारा किया गया कोई भी अच्छा कार्य हमें स्वयं की नज़रों में ऊँचा ऊठा देता है ॥

Monday 23 July 2018

प्रतिभा

हर 'इंसान' में कोई न कोई 'प्रतिभा' है लेकिन लोग  हमेशा इसे 'दूसरों' के जैसा बनाने में नष्ट कर देते हैं!

परमात्मा

शीशे की तरह आर-पार हूँ मैं फिर भी बहुतों की समझ से बाहर हूँ!

Saturday 21 July 2018

गुणवान व्यक्ति

फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते हैं!
सूखा पेड़ और मूर्ख व्यक्ति तो कभी नहीं झुकते हैं!!

Friday 20 July 2018

पहचान

इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो उसकी वाणी, विचार एवं कार्यों से होती है!

Thursday 19 July 2018

कर्म

परमात्मा हमारा भाग्य नहीं लिखता बल्कि जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा बोल व हमारा कर्म ही हमारा भाग्य लिखता है! अतः सदा स्मरण रहे कि हर पल, कलम भी हमारी है, लिखावट भी हमारी है  फिर तो भाग्य भी हमारा ही है!
।। जय हो ।।

Wednesday 18 July 2018

गर्व

अपनी भौतिक और परिवर्तनशील स्थिति पर गर्व करना, अपने भीतर अहंकार का मार्ग खोलना होता है और इसी मार्ग से अशक्ति और वासनाएं आती हैं तथा दीमक की भांति विश्व विजेताओं तक को खोखला कर जाती हैं!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Tuesday 17 July 2018

सोच

कौन-से कपड़े पहनूँ जिससे मैं अच्छा लगूं? ये तो हम हर रोज सोचते हैं पर कौन-सा कर्म करुँ  जिससे हम भगवान को अच्छा लगें ये कोई कभी-भी नहींं सोचता?
।। श्री परमात्मने नमः।।

Monday 16 July 2018

पहचान

बोली बता देती है कि इंसान कैसा है?
बहस बता देती है कि ज्ञान कैसा है?
घमण्ड बता देता है कि कितना पैसा है?
संस्कार बता देता है कि परिवार कैसा है?
।। श्री परमात्मने नमः।।

Sunday 15 July 2018

पवित्रता

राम नाम से मुँह पवित्र होता है,
ब्रह्मज्ञान से हृदय पवित्र होता है!
तीर्थ गमन से चरण पवित्र होते हैं
और दान-पुण्य से हाथ पवित्र होते हैं!!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Saturday 14 July 2018

भरोसा और आशीर्वाद

भरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते लेकिन असम्भव को सम्भव बना देते हैं! माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता है मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं इसीलिए जीवन में धैर्य रखना चाहिए! प्रत्येक चीज अपने समय पर ही होगी इसलिए प्रतिदिन बेहतर काम करें हमें उसका फल समय पर जरूर मिलेगा!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Friday 13 July 2018

स्वर्णिम नियम

हमारा मस्तिष्क रचनात्मक माध्यम है इसलिए हम दूसरों के बारे में जो सोचते और महसूस करते हैं उसे अपने खुद के अनुभव में ला रहे हैं! यही स्वर्णिम नियम का मनोवैज्ञानिक अर्थ है! जैसा हम चाहते हैं कि दूसरे हमारे बारे में सोचे ठीक उसीतरह हम भी उनके बारे में सोचें!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Thursday 12 July 2018

कर्म-प्रधान

हमें पूर्व जन्मों के कर्मों से ही इस जन्म में माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका, मित्र-शत्रु, सगे-संबंधी इत्यादि संसार में जितने भी रिश्ते-नाते हैं सब मिलते हैं क्योंकि हमें इन सबको या तो कुछ देना होता है या इनसे कुछ लेना होता है! अतः स्वार्थी न बनकर सारथी बनना चाहिए!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Wednesday 11 July 2018

गीता

एक छोटी बच्ची को गीता में 10 रूपये छुपाते हुए देखा गया और जब उससे पूछा गया कि बेटा इसमें क्यों रख रहे हो ? जवाब मिला...अंकल जी इसे कोई नहीं खोलता है! देखिए जब यह पुस्तकालय ही कभी-कभी खुलता है तो उसमें रखे गीता को कौन खोले?
।। श्री परमात्मने नमः।।

Tuesday 10 July 2018

जीवन-मुक्त

पत्थर को पीसने के बाद आजतक कभी मैदा नहीं हुआ इसीलिए तो कहता हूँ कि बिना गुरु के जीवन-मुक्त होनेवाला आजतक पैदा नहीं हुआ!
।। श्री परमात्मने नमः।।

Monday 9 July 2018

नीयत

हमारी नियत से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और दिखावे से इंसान....! अब यह हम पर निर्भर करता है हम किसे प्रसन्न करना चाहते हैं?
।। श्री परमात्मने नमः।।

Sunday 8 July 2018

बुरा कोई नहीं

गलतियों से जुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं ख़ुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,
गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां,
वरना फितरत का बुरा तू भी नहीं मैं और भी नहीं!
।। श्री परमात्मने नमः।।

छात्रवृत्ति

सेवा में,
        प्रधानमंत्री,
        भारत सरकार,
        नई दिल्ली !
विषय- छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने के संबंध में,
महाशय!
          नम्र निवेदन है कि मैं दिवाकर प्रसाद, ग्राम गोपालबाद प्रखंड सरमेरा जिला नालंदा राज्य बिहार का निवासी हूँ! मेरी पुत्री नारायणी ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण-विभाग, बिहार सरकार के पास पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सत्र 2016-2017 के लिए आवेदन दिया था परंतु अभीतक उसके खाते पर राशियों का संप्रेषण नहीं किया गया है जबकि शेष आवेदकों के खाते पर राशियों का अंतरण कर दिया गया है! आवेदन की संख्या PM 18161700701789 Session:2016-2017 है!
                     अतः श्री मान् से आग्रह की जाती है कि विषयोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए यथा सम्भव विधिसम्मत पहल करने का आदेश निर्गत किया जाय ताकि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ सार्थक हो सके!
                                आपका विश्वासी
                                दिवाकर प्रसाद
                                पिता स्व. शिवनंदन प्रसाद
                                ग्राम पोस्ट गोपालबाद
                                वाया सरमेरा, जिला
                                नालंदा
                                राज्य बिहार, पिनकोड-
                                811104