Friday 1 December 2017

भ्रष्टाचार

सेवा में,
           प्रधानमंत्री भारत सरकार,
           नई दिल्ली।
विषय  रेलवे टीटीई द्वारा कदाचारिता ।
          नम्र निवेदन है कि मैं दिवाकर प्रसाद, पिता स्व शिवनंदन प्रसाद, ग्राम व पो  गोपालबाद, वाया सरमेरा, जिला नालंदा का स्थायी निवासी हूँ। आज मैं पटना मोकामा मेमू गाड़ी नंबर 63272 राजेन्द्रनगर टर्मिनल से बाढ़ के लिए प्रस्थान किया। यह गाड़ी बहुत विलंबित थी। बख्तियारपुर में गाड़ी नंबर 13226 जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पटना मोकामा मेमू से उतरकर बहुत लोग सवार हो गये जिसमें मैं भी शामिल था। टीटीई ने जाँच के दौरान बेटिकट यात्रियों को पकड़कर जुर्माना बतौर राशियों की वसूली कर पैसों को अपने पॉकेट में रख लिया। कुछ को दिखावा हेतु रसीद भी दिया परन्तु मुझसे 20 रू लेकर बिना रसीद दिए अपने पॉकेट में रख लिया। हमने वाजिब जुर्माने की राशि लेकर टीटीई से रसीद मांगी पर उन्होंने एक न सुनी।टीटीई पटना मोकामा के बीच अक्सर ऐसा कर्म किया करते हैं।
               अतः श्री मान् से आग्रह की जाती है कि विधिसम्मत उक्त लापरवाही की जाँच का आदेश एवं निर्देश दिया जाय ताकि स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके।
                आपका विश्वासी
                दिवाकर प्रसाद
                ग्राम व पो गोपालबाद
                पिनकोड 811104
                मोबाइल नंबर 8507358565

No comments:

Post a Comment