Thursday 28 December 2017

शिक्षा

राज्य-सरकार का मूल संकल्प राज्य का सर्वांगीण विकास है जिसके अंतर्गत 'न्याय के साथ विकास की नीति' सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। बिहार के चौतरफा विकास की गारंटी का जिक्र करते हुए राज्य-सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास की समरूपता के लिए प्रतिबद्ध है किंतु यह क्या एक ओर जहाँ माननीय मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा स्थित किसी विद्यालय में मात्र 16 विद्यार्थी नामांकित हैं और वहाँ शिक्षकों की संख्या 5 है तो दूसरी ओर किसी विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 370 +100 (राजकीय मध्य विद्यालय गोपालबाद+कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय) है जबकि शिक्षकों की संख्या मात्र 5 है जिसे 10 कमरों में पढ़ाई जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता 'न्याय के साथ विकास' का प्रतिफलन किस रूप में संभव है, आप अंदाजा लगा सकते हैं।
।। श्री परमात्मने नमः।।

No comments:

Post a Comment