Thursday 12 October 2017

प्रवृत्ति

नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग ही समस्या जनक होते हैं क्योंकि वे खुद तो कुछ करते नहीं, सिर्फ दूसरों की आलोचना-निंदा करते रहते हैं और शिकायती लहज़े में पूछते हैं- "देश ने मेरे लिए क्या किया?" जबकि सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के पास पर-निंदा के लिए फुर्सत ही नहीं होती क्योंकि वे हर वक्त देश और समाज की सेवा में मशगूल रहते हैं।
।। श्री परमात्मने नमः।।

No comments:

Post a Comment