Wednesday 1 February 2017

संत-मिलन

मनुष्य अनेक दुःखों से दुःखी क्यों है ? गरीब दुःखी है, ठीक है धन नहीं, खाने को अन्न नहीं, शरीर पर वस्त्र नहीं परन्तु धनी दुःखी क्यों ? राजाओं को दुःख क्यों ? पढ़े लिखे और विद्वानों को दुःख क्यों ? पण्डितों और उपदेशकों को दुःख कैसे ? इन सबका कारण है उनके हृदय में ज्ञान का सूर्य प्रकट नहीं हुआ। गुरू का दर्शन नहीं हुआ। किसी सन्त से मिलन नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment