Wednesday 7 November 2018

सफलता

हर सफलता की २ बातें होती हैं –
१.आपको मनचाही चीज पाने के लिए चाहे वह जो भी हो‌ पूरी कीमत चुकानी होगी। आपको फसल काटने से पहले बोना होगा और फसल काटने से पहले आपको लम्बे समय तक काम भी करना पड़ सकता है।
२.पूरी कीमत पहले चुकानी होगी। सफलता
किसी रेस्तरां में जाने की तरह नहीं है जहाँ आप डिनर का आनंद लेने के बाद बिल चुका सकते हैं। अगर आप सफलता चाहते हैं तो आपको हर बार पूरी कीमत चुकाने की जरूरत होती है। जब आप पूरी कीमत चुका देंगे तो सफलता आपके सामने होगी। यह संयोग से नहीं नियम से होता है। आज आप जो जिंदगी जी रहे हैं वह आपके द्वारा अबतक चुकाई गयी कीमत का प्रतिबिम्ब है। आप भविष्य में जिस जीवन का आनंद लेंगे वह उस कीमत का प्रतिबिम्ब होगा जो आप इस समय से लेकर तब तक चुकायेंगे।
।। श्री परमात्मने नमः।।

No comments:

Post a Comment