Wednesday 18 September 2019

तृष्णा

मनुष्य की तृष्णा यानि इच्छाओं से बड़ा कोई दुःख नहीं होता और इन्हें छोड़ देने से बड़ा कोई सुख नहीं है। मनुष्य का अपने मन पर वश नहीं होता। हर किसी के मन में कई अनावश्यक इच्छाएं होती हैं और यही इच्छाएं मनुष्य के दुःखों का कारण बनती हैं। जरुरी है कि मनुष्य अपनी आवश्यकताओं और इच्छाओं में अंतर समझे और फिर अनावश्यक इच्छाओं का त्याग करके शांत मन से जीवन बिताएं। मुहब्बत भी तो एक प्रकार की चाहत ही है इसलिए मुहब्बत की चाहत को भी त्यागना होगा।
।।श्री परमात्मने नमः।।

No comments:

Post a Comment