Friday 5 May 2017

सफल व्यक्ति

सफल व्यक्ति स्वार्थी नहीं होते, जीवन में उनकी प्रमुख इच्छा मानवता की सेवा होती है जो मानसिक शांति के बिना कभी-भी हासिल नहीं की जा सकती है।
सफलता के तीन पायदान हैं-->
प्रथम पायदान यह कि हमें उस काम का पता लगाना है और करना है जिससे हम प्रेम करते हैं। दूसरे पायदान में किसी विशिष्ट शाखा में विशेषज्ञता हासिल करना है और उसमें उत्कृष्ट बनने की इच्छा रखना है। तीसरे पायदान में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए�कि हम जो करना चाहते हैं वह सिर्फ हमको ही सफल न बनाए।
।। श्री परमात्मने नमः।।

No comments:

Post a Comment